कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तरप्रदेश के सी. एम ने निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा की अगर कोरोना 
का मरीज कम्भीर हालत में है, तो उसे प्लाज़्मा थेरेपी दी जाये। .. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह कार्य अत्यंत सावधानी व धैर्य के साथ किया जाए।


L-2 तथा L-3 COVID अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। कोविड अस्पतालों में सभी वेंटिलेटरों को क्रियाशील रखा जाए। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की 23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं देने का कार्य कर रही है।

L-1, L-2 तथा L-3 दर्जे के कोविड अस्पतालों के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जाए। कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में असुविधा न हो।



Comments

Popular posts from this blog

अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन।

हथियारों की दिशा में आगे बढ़ता भारत, भारत बनेगा आत्मनिर्भर।

अभिनेत्री कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है...