एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में अपनी जान गवाने वाले पायलट अखिलेश के घर शोक ...

एयर इंडिया विमान हादसे ने मथुरा निवासी को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज के परिवार की खुशियां छीन लीं। अखिलेश की पत्नी मेघा गर्भवती हैं। 10 दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है। परिवार में खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले अखिलेश की मौत की खबर आ गई। इससे परिवार में मातम पसर गया। परिजन यकीन नहीं कर पा रहे कि अखिलेश अब इस दुनिया में नहीं हैं।

थाना गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी 32 वर्षीय अखिलेश कुमार भारद्वाज उर्फ दीपक पुत्र तुलसीराम एयर इंडिया में को पायलट थे। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.41 बजे लैंडिंग करते वक्त फिसल गया और खाई में गिर गया। दुबई से आए इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे। हादसे में को-पायलट अखिलेश कुमार सहित 18 लोगों की मौत हुई है। 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

पायलट अखिलेश कुमार तीन भाइयों से सबसे बड़े थे। उनकी शादी मेघा से हुई थीमेघा गर्भवती हैं। 10 दिन बाद डिलीवरी होनी है। इसे लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अखिलेश की मौत से खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। परिजनों ने अभी मेघा को पति की मौत की जानकारी नहीं दी है।

पायलट अखिलेश का पैतृक गांव मोहनपुर है। यहां अब उनके रिश्तेदार ही रहते हैं। अखिलेश का परिवार गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड स्थित मकान में रहता है। उनके छोटे भाई लोकेश गुरुग्राम में रहते हैं। वो दिल्ली से केरल के लिए रवाना हो गए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन।

हथियारों की दिशा में आगे बढ़ता भारत, भारत बनेगा आत्मनिर्भर।

अभिनेत्री कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है...