उत्तरप्रदेश के नॉएडा में अब पालतू डॉग्स के लिए गाइडलाइन्स का पालन करना होगा ...

नोएडा में डॉगी पालने वालों को अब कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन, नोएडा अथॉरिटी करेगी जियो टैगिंग का प्रयोग ....

नोएडा अथॉरिटी ने कुत्तों के रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन केअलावा लोगों और सोसायटी में होने वाले विवादों से निपटारे के लिए यह फैसला लिया है. इस फैसले के तहत नोएडा अथॉरिटी ये सभी काम एक एजेंसी को सौंपेगी जो कुत्तों के रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन और विवादों से जुड़े मामले सुलझाएगी ।

नोएडा अथॉरिटी ने पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन की फीस 500 रुपये रखी

नोएडा से डॉग लवर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नोएडा में अब डॉग लवर्स को अपने पालतू का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन 500 रुपए में होगा. अगर घर में बिना रजिस्ट्रेशन वाला पालतू कुत्ता पाया गया तो जुर्माना लगेगा. दरअसल, नोएडा में पालतू कुत्तों को लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं. हाउसिंग सोसायटी के लोगों को कुत्ते अक्सर काट लेते थे. जिस वजह से नोएडा अथॉरिटी ने यह फैसला लिया है.

Comments

Popular posts from this blog

अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन।

हथियारों की दिशा में आगे बढ़ता भारत, भारत बनेगा आत्मनिर्भर।

अभिनेत्री कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है...