अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन।

अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में  करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन। 

वर्षों से जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी अब नजदीक है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमिपूजन पांच अगस्त को दोपहर 12:15 बजे करेंगे। भूमि पूजन के दिन विश्व हिंदू परिषद घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन प्रत्येक हिंदू परिवार को गौरवमयी अवसर से जोड़ने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की नींव रखेंगे, वहीं घर-घर, गांव-गांव में दीपोत्सव मनाया जाएगा।



धर्म  गुरुओ की माने  तो :

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर देशवासी बरसो से इंतज़ार में थे और आने वाली 05 अगस्त की तारीख देश वासियो और राम भक्तो के लिए दिवाली से कम भी नहीं है।  हालांकि कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ रहा है जिसके वजह से लोगो में हर्ष और उल्लास तो है लेकिन लोग इस खतरे के वजह से घर में ही प्रभु राम को ध्यान में रखते हुए, द्वीपप्रज्जलन का कर्यक्रम कर सकते है।  प्रभु राम भारत और भारत वासियो के मन में बस्ते है।  लोगो में उत्साह तो है लेकिन आगे आगे सभी धर्मो के कुछ प्रमुख त्यौहार भी आ रहे है , सरकार की जनता से अपील भी है की सभी नागरिक सोशल डिस्टन्सिंग और फेस मास्क का सख्ती से ध्यान रखे। 

Comments

Popular posts from this blog

हथियारों की दिशा में आगे बढ़ता भारत, भारत बनेगा आत्मनिर्भर।

अभिनेत्री कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है...