49 चीनी ऐप्स पर बैन के बाद ये देखने को मिला की ..

ज़ूम ऐप का फाउंडर चीनी मूल का नागरिक, और पब.जी में  10 % चीनी कंपनियों  की  हिस्सेदारी... 


49 चीनी ऐप्स पर बैन के बाद ये देखने को मिला की उन्ही ऐप्स  के क्लोन भी भारतीय मार्किट में मौजूद है, जो सीधे तौर पर राष्ट्रिय  सुरक्षा के लिए चुनौती थी, जिस कारण से  सरकार  ने अब लगभग 100 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है

केंद्र की मोदी सरकार ने 29 जून को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। हालांकि, 30 दिनों के भीतर ही बैन किए गए 59 ऐप्स के क्लोन ऐप के भारत में घुसपैठ करने की खबरें आने लगीं। आखिरकार 24 जुलाई को भारत सरकार ने इन 47 ऐप्स पर भी बैन लगा दिया।


अब तक कुल 106 चीनी ऐप्स पर बैन लगने के बीच ऑनलाइन गेम पबजी के बैन होने की संभावना भी जताई जा रही है। पबजी के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर जूम ऐप को भी यह कहते हुए बैन करने की मांग कर रहे, कि ये चीनी ऐप है। बहसों और कयासों का यह सिलसिला तब से ही जारी है जब सबसे पहले 29 जून को 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा था।


पबजी दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है। वहीं जूम ऐप स्टूडेंट्स से लेकर कॉर्पोरेट के काम आने वाला ऐप है। लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर जूम का इस्तेमाल ऑनलाइन क्लासेस और मीटिंग में किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन।

हथियारों की दिशा में आगे बढ़ता भारत, भारत बनेगा आत्मनिर्भर।

अभिनेत्री कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है...