Posts

Showing posts from July, 2020

उत्तरप्रदेश के बागपत से एक दर्दनाक हादसा सामने आया...

Image
बागपत में दर्दनाक हादसा एक बालक साइकिल चलाते हुए अचानक से फिसल गया और हादसे में उसके पेट में सरिये जा घुसे।  बागपत जनपद में रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में  के पेट में सरिये घुस गए ।  इसके बाद सरियों को काटकर कालू को बड़ौत अस्पताल में ले जाया गया, वहां से गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर किया। वहां अब कालू की हालत गंभीर बनी हुई है। कालू (16 वर्ष) पुत्र मीरा बुधवार को साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस बीच एक भवन निर्माण के बाद एक दीवार के बीम के सरिये सड़क की तरफ निकले हुए थे। बालक  साइकिल से गिर गया और सरिये उसके पेट में घुस गए। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पहले दीवार से सरिये काटे गए। इसके बाद बालक  को गंभीर हालत में परिजन बड़ौत लेकर पहुंचे। वहां सरिया काटकर उसका इलाज किया, लेकिन गंभीर हालत के कारण बड़ौत से बालक  को देर रात मेरठ के लिए रेफर किया। किशोर की हालत गंभीर बताई गई है।

उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश ..

Image
कोरोना जाँच के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा की  बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बीमार की पहले करें जांच।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीमार और कमजोर व्यक्तियों की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिक से अधिक मेडिकल टेस्ट करके कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन, आरटीपीसीआर से 40 से 45 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा ट्रूनैट मशीन से 2500 से 3000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं।

49 चीनी ऐप्स पर बैन के बाद ये देखने को मिला की ..

Image
ज़ूम ऐप का फाउंडर चीनी मूल का नागरिक, और पब.जी में  10 % चीनी कंपनियों  की  हिस्सेदारी...  49 चीनी ऐप्स पर बैन के बाद ये देखने को मिला की उन्ही ऐप्स  के क्लोन भी भारतीय मार्किट में मौजूद है, जो सीधे तौर पर राष्ट्रिय  सुरक्षा के लिए चुनौती थी, जिस कारण से  सरकार  ने अब लगभग 100 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है । केंद्र की मोदी सरकार ने 29 जून को टिकटॉक , यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। हालांकि, 30 दिनों के भीतर ही बैन किए गए 59 ऐप्स के क्लोन ऐप के भारत में घुसपैठ करने की खबरें आने लगीं। आखिरकार 24 जुलाई को भारत सरकार ने इन 47 ऐप्स पर भी बैन लगा दिया। अब तक कुल 106 चीनी ऐप्स पर बैन लगने के बीच ऑनलाइन गेम पबजी के बैन होने की संभावना भी जताई जा रही है। पबजी के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर जूम ऐप को भी यह कहते हुए बैन करने की मांग कर रहे, कि ये चीनी ऐप है। बहसों और कयासों का यह सिलसिला तब से ही जारी है जब सबसे पहले 29 जून को 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा था। पबजी दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है। वहीं जूम ऐप स्टूडेंट्स से लेकर कॉर्पोरेट के काम आने वाला ऐप है। लॉकडाउन के

कोरोना वायरस के दौर में संकट से लड़ते हुए अब अनलॉक की तैयारियाँ

Image
कोरोना वायरस से लड़ते हुए,  जिंदगी को धीरे धीरे पटरी पर लाने की तैयारी के साथ ही अनलॉक 3. 0 का आगमन,  अनलॉक 3. 0 में सोशल डिस्टेंस‍िंग के साथ खुल सकते हैं सिनेमा हॉल ... अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जाहिर है 31 जुलाई को अनलॉक-2 खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है. इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी. जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं. दरअसल  कोरोनावायरस  को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से सिनेमा उद्योग पर भी बुरा असर पड़ा है. खासकर सिनेमाघरों के कारोबार पर जो सीने उद्योग की कमाई में 60 फीसदी योगदान रखता है. जून महीने से शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया में घरेलू  उड़ानों के साथ रेलवे और दूसरे कई उद्योगों को शुरू करने की इजाजत तो मिल गई है पर सिनेमाघर अब भी बंद हैं.  मल्

जनता की सेवा में लगे मुख्य मंत्री भी कोरोना के घेरे में...

Image
मध्य़ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. Covid-19 पॉजिटिव होने की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ट्वीटर के माध्यम से दी. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे. इस सफर में उनके साथ मंत्री अरविंद भदौरिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई अन्य लोग शामिल हुए थे.  अरविंद भदौरिया  की COVID की  रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.  हलाकि कोरोना का ग्राफ बीते दिनों से पुरे देश में ही बढ़ रहा है।    कोरोना  पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है. मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे. मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले, वह अपना टेस्ट करवा लें.'  उमा भारती  ने कहा कि शिवरा

भारत और अमेरिका के बिच मजबूत रिश्ते क्यों होने चाहिये ?

Image
कोरोना काल के बाद से ही विश्व अब भारत की तरफ देख रहा है, दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनी अब चीन छोड़ भारत आना चाहती है, जिसमे अमेरिका की भी कंपनी है, जब व्यापारिक रिश्ते बढ़ेंगे तोह दोस्ती वाले रिश्ते भी अमेरिका के साथ मजबूत होने चाहिए .. प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी   ने बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की तरफ से आयोजित इंडिया आइडियाज़ समिट को संबोधित किया, जहां उन्होंने अमेरिकी निवेशकों को भारत में रक्षा, बीमा, कृषि, वित्त, चिकित्सा, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए पुरजोर तरीके से आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, " अब वक्त आ गया है कि हमारे दोनों मुल्क साझेदार बन कर दुनिया को महामारी के बाद तेजी से उबरने में अहम भूमिका निभाएं ।" मोदी ने कहा, “भारत में आपको मिलेगा - खुलापन, अवसर और विकल्पों का एक सही मिश्रण। अगर मैं विस्तार से कहूं, तो  भारत   की जनता खुलेपन में जीती है और यहां के शासन में भी आपको खुलापन मिलेगा। सोच में अगर खुलापन है, तो बाज़ार में भी खुलापन रहेगा.. यह ऐसा सिद्धांत हैं जिस पर भारत और अमेरिका दोनों समान विचार रखते हैं।” यह शिखर सम्मेलन ऐसे मौके

कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तरप्रदेश के सी. एम ने निर्देश दिए।

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा की अगर कोरोना  का मरीज कम्भीर हालत में है, तो उसे प्लाज़्मा थेरेपी दी जाये। ..  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह कार्य अत्यंत सावधानी व धैर्य के साथ किया जाए। L-2 तथा L-3 COVID अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। कोविड अस्पतालों में सभी वेंटिलेटरों को क्रियाशील रखा जाए। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की 23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं देने का कार्य कर रही है। L-1, L-2 तथा L-3 दर्जे के कोविड अस्पतालों के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया ज

अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन।

Image
अब घर घर ख़ुशी के दीप जलेंगे, जब 05 अगस्त को पी.एम मोदी अयोध्या में  करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन।  वर्षों से जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी अब नजदीक है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमिपूजन पांच अगस्त को दोपहर 12:15 बजे करेंगे। भूमि पूजन के दिन विश्व हिंदू परिषद घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन प्रत्येक हिंदू परिवार को गौरवमयी अवसर से जोड़ने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की नींव रखेंगे, वहीं घर-घर, गांव-गांव में दीपोत्सव मनाया जाएगा। धर्म  गुरुओ की माने  तो : अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर देशवासी बरसो से इंतज़ार में थे और आने वाली 05 अगस्त की तारीख देश वासियो और राम भक्तो के लिए दिवाली से कम भी नहीं है।  हालांकि कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ रहा है जिसके वजह से लोगो में हर्ष और उल्लास तो है लेकिन लोग इस खतरे के वजह से घर में ही प्रभु राम को ध्यान में रखते हुए, द्वीपप्रज्जलन का कर्यक्रम कर सकते है।  प्रभु राम भारत और भारत वासियो के मन में बस्ते है।  लोगो में उत्साह तो है लेकिन आगे आगे सभी धर्मो

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर वज्रपात से काफी नुकसान हुआ I

Image
हरिद्वार में हर की पौड़ी पर वज्रपात से ढह गई 80 फीट की दीवार, काफी बड़े नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।  हरिद्वार में हर की पौड़ी पर वज्रपात से काफी नुकसान हुआ I बीते दिनों से देश भर से बाढ़ और भारी बारिश से हुए नुकसान की खबरे मिल रही है, ब्रह्मपुत्र नदी अपने उफान पर है और हालत ये है की असम में बाढ़  जैसे स्तिथि बनी  हुई  है , आज बारिश और वज्रपात से हुए नुकसान की खबर, उत्तराखंड के हरिद्वार से आयी है उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास बिजली गिरने से दीवार गिर गई.  उत्तराखंड में भी तेज बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच हरिद्वार की मशहूर हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण भारी नुकसान हुआ है. यहां बिजली गिरने से पूरी दीवार गिर गई और पूरे क्षेत्र में मलबा फैल गया.  मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. सोमवार देर रात को हरिद्वार में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे हर की पौड़ी पर 80 फीट की दीवार गिर गई. ये हादसा हर की पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास हुआ. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि रात का वक्त होने का कारण यहां पर भीड़ नहीं थी, ऐसे में किसी को नुकसान

सचिन पायलट ने कहा : अपने ऊपर लगे आरोपों से आश्चर्चकित नहीं।

Image
रिश्वत के आरोपों पर बोले सचिन पायलट- 'उदास हूं, मगर हैरान नहीं, मैं उचित क़ानूनी कार्यवाही करूंगा'   कांग्रेस विधायक द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पलटवार किया और कहा है कि वह 'दुखी हैं लेकिन आश्चर्यचकित नहीं' हैं. कांग्रेस  विधायक ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा (BJP) में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने  अपने ऊपर लग रहे रिश्वत के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुआ अपने प्रतिक्रिया दी और कहा  ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं . उन्होंने कहा कि ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. दरअसल ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. पायलट ने कहा कि मैं ये मुद्दे उठाता रहा हूं और मैं मामले को लेकर उचित क़ानूनी कार्रवाई करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने विश्वासों पर कायम हूं. मुझ पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.  दरअसल ये आरोप  पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए एक पूर्व बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक ने  लगाया था कि बागी सचिन पायलट ने उन्हें भाजपा में जाने के लिए

कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द ही ख़ुशख़बरी मिल सकती है

Image
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (AIIMS) दिल्ली में, मानवो पर  कोरोना वैक्सीन का ट्रेल शुरू हो गया है  स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर सबसे अच्छी खबर जल्द मिलने वाली है क्योंकि देश के 12 संस्थानों में इस वैक्सीन पर मानव परीक्षण का काम शुरू हो गया है. जिन 12 संस्थानों में कोरोना वैक्सीन को लेकर मानव परीक्षण का काम चल रहा है, उनमें दिल्ली और पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स और हरियाणा के रोहतक का पीजीआई भी शामिल है. स्वदेशी कोरोना वायरस पर सबसे बड़ा परीक्षण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज शुरू होगा. ये परीक्षण कुल 375 लोगों पर होना है. इनमें 100 वॉलिटियर पर परीक्षण होगा. ऐसे होता है मानवीय परीक्षण - परीक्षण के लिए लोगों को जानकारी दी जाती है.  - स्वेच्छा से जो आना चाहते हैं, उन पर परीक्षण होता है.  - जिस बीमारी का परीक्षण किया जाना है, उससे वे संक्रमित न हों.  - वॉलेंटियर पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए.  - वॉलेंटियर मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना चाहिए.  - परीक्षण के दौरान कई नियमों को मानना होता है. 

चीन के दोस्त पाकिस्तान में PUB G को लेकर मचा है घमासान !

Image
पाकिस्तान में PUB G बैन की आवाज क्यों  बुलंद है ? बैन परआवाम परेशान क्यों ? दरअसल यह मामला पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चल रहा है और हाई कोर्ट जल्द ही इस बात पर फ़ैसला सुनाएगा कि लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी (PubG) पर पीटीए यानी पाकिस्तान टेली कम्युनिकेशन अथॉरिटी ने जो बैन लगाया है वो जायज़ है या नहीं. पीटीए के वक़ील ने अपनी दलील में कुछ ऐसा कहा जिससे पाकिस्तान में एक नई बहस शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा, "उन तमाम चीज़ों के अलावा जो बच्चों-युवाओं की मानसिक और शारीरिक सेहत को नुक़सान पहुँचाती हैं, पबजी गेम में कुछ ग़ैर-इस्लामिक चीज़ें हैं". जानकरों का कहना है कि पाकिस्तान में कुछ ऐसे ही आरोप टिकटॉक पर भी लग सकते हैं क्योंकि उसे भी बैन करने की माँगे बढ़ती जा रही हैं. उधर पबजी को पसंद करने वालों ने सरकार के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपने विरोध का स्वर बढ़ा दिया है और इस गेम के खिलाड़ियों और समर्थकों ने पंजाब-सिंध इलाक़े में धरना-प्रदर्शन करने की धमकियाँ दी हैं. सोशल मीडिया में इस बात को लेकर ख़ासी बहस छिड़ी हुई है कि पाकिस्तान में जब भी इस तरह के मसले होते हैं तो बजाय उनका समा